बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जबलपुर दर्पण। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुति देशभक्ति गीत, डांस, शायरी , पोयम, आदि सभी बच्चों को प्रिया, वकील द्वारा सिखाया गया। साथ ही बच्चों को उपहार हमारे अतिथि द्वारा दिया गया। हमारे मार्गदर्शक मां रेवा निः शुल्क रक्तदान महादान के संस्थापक विकास शुक्ला व ह्यूमैनिटी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य कपिल थडानी जन्मदिवस बच्चों के बीच मनाया गया। साथ ही बच्चों के लिए लड्डू व बिस्किट हमारे अतिथि द्वारा व्यवस्था की गई। विशिष्ट अतिथि पार्षद अदिति अतुल बाजपेई, पार्षद सतेन्द्र गुड्डा चौबे, अनिता शुक्ला, आयुषी बाजपेई, विकास शुक्ला, अभियुत बाजपेई आदि आप सभी का बहुत बहुत आभार। कार्यक्रम में प्रिया जैन, रागिनी जी, वकील अंसारी, नवीन जेठानी, तिलक गोटिया, पंकज खरे अजय ठाकुर रितिक, अमर पटेल, अतुल केवट आदि सभी का सहयोग रहा।