जबलपुर दर्पण वटे्श्वर धाम पिपरिया। कुडंम बघराजी के पास फिफरी तिलसानी में युवा मोर्चा गोल्ड कप का आयोजन किया गया जिसमें जिसका फाइनल मैच लोहकरी मेहगवा ओर अमझर के मध्य खेला गया जिसमें अमझर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 65 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहकरी मेहगवा ने 6 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया लोहकरी मेहगवा की और से रिषिराज मैन ऑफ द मैच रहे फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला मिडिया प्राभारी योगगुरु शिवराम राहुल साहू मुकेश सोनी, यशवंत ठाकुर, राजा चौबे, विवेक परोहा, एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजक भाजपा युवा मोर्चा फिफरी, दिलीप सिंह मरावी जिला कार्यकारिणी सदस्य रामवरण रजक, महामंत्री सुनील मरावी , अमित पटेल जी उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव , सोनसिंघ परस्ते, अखिलेश साहू, भजन, अनेक,कैलाश, एवं समस्त युवा मोर्चा सदस्य राम मेडिकल स्टोर पड़वार योगगुरु शिवराम राहुल साहू ओर कान्हा ज्वेलर्स मुकेश सोनी ने ओर आयोजक समिति और खिलाड़ीयों को शुभकामनाएं दी।