जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वित्त विभाग द्वारा बिना योजना के कोषालयीन सॉफ्टवेयर पर ई-मुद्रा से लिंक कर ई-साईन प्रक्रिया का प्रारंभ किया गया है परंतु यह देखा जा रहा है कि स्वान कनेक्षन पर तो आसानी से ई-साईन प्रक्रिया का संपादन हो रहा है लेकिन जहां व्ही.पी.एन कनेक्शन, जो कि बी.एस.एन.एल द्वारा संचालित है में ई.मुद्रा साफटवेयर का एक्सेस नहीं होने से देयक एप्रूव नहीं हो पा रहे हैं तथा लिपिकों/कम्प्यूटर आपरेटरों को यहां वहां बिल एप्रूव करने के लिए भटकना पड़ रहा है। ई.साईन कर्मचारियों के लिए रोड़ा बनते नजर आ रहा है। अतः कार्यालयों में शीघ्र स्वान कनेक्षनों की व्यवस्था की जाए अथवा बी.एस.एन.एल व्ही.पी.एन कनेक्षन में ई.मुद्रा साईट एक्सेस किए जाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। संगठन के हेमन्त ठाकरे, धनराज पिल्ले, गुडविन चाल्र्स, एनोस विक्टर, सुधीर अवधिया, एस.बी.रजक आदि ने मांग की है।