Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

यातायात नियमों के प्रति जागरूता’ वाली झांकी को मिला प्रथम स्थान मुख्यमंत्री ने किया पुरूस्कृत

0 17

जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेण्डे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, पंकज परमार के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु को कम करने व आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस जबलपुर द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में यातायात जागरूकता वाली झांकी की प्रस्तुति दी गई। शहर के विभिन्न विभागों/संस्थाओं की 15 झांकियों में से यातायात पुलिस जबलपुर की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरूष्कृत किया गया। झांकी में शासन की गुड सेमेरिटन योजना नेक व्यक्ति जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति जो तत्परता से गोल्डन ऑवर में अस्तपाल /ट्रामा केयर सेंटर पहॅुचाकर जान बचाने वाले नेक व्यक्ति को शासन द्वारा 5000/-रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इंटरसेप्टर व्हीकल-इस व्हीकल में लगे स्पीड राडार गन के माध्यम से तेज गति से आने वाले वाहनों की स्पीड का पता लगाया जाकर नियमानुसार मो.व्ही.एक्ट की कार्यवाही की जाती है। शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटना सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात नियमों/संदेशों/संकेंतो इत्यादि की प्रस्तुति यातायात जागरूकता वाली झांकी तैयार करने व प्रस्तुति देने में थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक मोहनसिंह ठाकुर, सूबेदार अमित शिववंशी, सूबेदार रोशनी केशरवानी, सूबेदार वीरेन्द्र आरख, प्रधान आरक्षक कन्हाई भट्टाचार्य ,बूजेश शर्मा, आरक्षक रोहित शर्मा, आनंद गौतम, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, गिरिश, चेतराम, कुमेर पेंटर महेन्द्र, मुकेश एवं भोलेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.