सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

जबलपुर दर्पण। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिंपल टॉक पार्षद नरसिंह मंदिर वार्ड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद राव क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र विद्या भारती एवं मा. डॉ. नरेंद्र कोष्टी प्रादेशिक सचिव सरस्वती शिक्षा परिषद महाकोशल प्रांत की उपस्थिति में भैया बहनों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुए। यह कार्यक्रम अत्याधिक हर्षोल्लास एवं आनंद के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में परिषद के सभी अधिकारी एवं समस्त सरस्वती शिक्षा परिषद परिवार का सहयोग सराहनीय रहा विद्यालय समिति के मा. व्यवस्थापक विवेक चौधरी एवं सभी सदस्य उपस्थित होकर आचार्य परिवार को प्रेरणा देकर कार्यक्रम को सुंदर एवं सराहनीय बनाया। भैया-बहनों ने प्रशंसनीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्राचार्य मधु अवस्थी एवं समस्त आचार्य परिवार कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



