पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने आसिफ इकबाल के कंधे से,रिबिन हटाकर पदोन्नति की दी बधाई

पाटन,जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पाटन में पदस्थ निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये आसिफ इकबाल के कंधे से रिबिन हटाकर पदोन्नति की बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने आसिफ इकबाल के कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अधिकारी ने पदस्थापना के दौरान विवेचना के क्षेत्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, कभी भी अपने थाना क्षेत्र में विशेष कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने दी, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जहॉ भी रहेंगे इसी तरह अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाते रहेंगे।



