वाॅटसाॅप ग्रुप ’’समाज का चैथा स्तंभ’’ की मदद से मिला गुम वाॅलेट,एटीएम कार्ड
लालबर्रा- शोसल मीडिया पर भ्रामक व अपत्तिजनक खबरे आम बात है, किंतु शोसल मीडिया जितना खतरनाक है, उससे कही ज्यादा फायदेमंद भी जिसका जीता जागता उदाहरण बालाघाट जिले के लालबर्रा नगर में देखने को मिला। विदित हो कि 14 फरवरी को अमोली निवासी इमरान खान को लालबर्रा-नेवरगांव के मध्य दो एटीएम व रूपयो से भरा वाॅलेट रास्ते में मिला जिन्होने ’’समाज का चैथा स्तभ’’ ग्रुप एडमिन मतीन रजा से संपर्क कर संबंधित जानकारी सांझा की जिसके बाद ग्रुप एडमिन द्वारा ग्रुप में प्राप्त सामाग्री की जानकारी मय पता के डाली गई जिसे पढ़कर सदस्यो द्वारा फोटो देख संबंधित को सूचना दी की आपकी अमानत फला पता पर प्राप्त की जा सकती है। जिसके पश्चात नेवरगांव निवासी रोहित बाहेश्वर द्वारा मय दस्तावेज प्रस्तुत कर ग्रुप सदस्य इमरान खान से 16 फरवरी को संपर्क कर गुम सामाग्री ग्राम पंचायत पाथरशाही ग्राम प्रधान डिलेशसिंह ठाकुर, रोजगार सहायक चन्द्रप्रकाश बिसेन, वरिष्ट ग्रामीण इश्वरी प्रसाद ठाकुर, मेट कृष्ण कुमार टेंभरे की उपस्थिती में प्राप्त कर धन्यवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि कई बार फर्जी आईडी से अपना व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म एकाउंट ऑपरेट कर आपत्तिजनक पोस्ट लिखना या डालने का कार्य किया जाता है, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के साथ-साथ आपसी संबंध खराब हो जाते है, वही कई बार यही शोसल मीडिया रामबाण इलाज की भांति काम आता है।