रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के चपरासी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में एक चपरासी को 1,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी चपरासी, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, पर विश्वविद्यालय से डिग्री निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। यह घटना 5 सितंबर को हुई, जब आवेदक यश बेन ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, आवेदक की बहन तनुजा सिंह ने वर्ष 2017 में केसरवानी कॉलेज जबलपुर से बीकॉम किया था और उसकी डिग्री लेने के लिए आरोपी ने 2,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के बाद, लोकायुक्त ने आरोपी को विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने गार्डन में 1,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की और इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके शामिल थे, ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन पर सख्त कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है।