जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पार्षद कप का फाइनल कल

पाटन,जबलपुर दर्पण। स्व हीरा सिंह ठाकुर के स्मृति में दीन दयाल स्टेडियम में 15 दिनों से चल रहे बिलशन बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए जिसमे पवई सरकार और आर डी एक्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पवई सरकार ने जीत दर्ज की वही दूसरा सेमीफाइनल मंडी इलेवन और आशीष बॉयज के बीच खेला गया जिसमें आशीष इलेवन ने जीत दर्ज की मंगलवार को आशीष इलेवन और पवई सरकार के बीच कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमे आयोजक जितेंद्र सिंह द्वारा क्रिकेट प्रेमियों से पहुँचने की अपील की गई है।




