कंडे की जलाएं होली और प्राकृतिक रंगों से मनाए रंगोत्सव
जबलपुर दर्पण। ब्राह्मण महिला परिषद द्वारा महर्षि विद्यालय में छात्रों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए आने वाले होली के त्यौहार में कंडो की होली जलाने की प्रेरणा दी गई । और उन्हें बताया गया की वृक्षों की कटाई से प्रकृति में कितना नुकसान हो रहा है जो मानव जाति के लिए हानिकारक है । इसी तरह से कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती गीता शरत तिवारी द्वारा प्राकृतिक रंगों को बनाने की विधि एवं उसके उपयोग के विषय में बताया गया टेसू के फूल, चुकंदर, पालक, गेंदे, हल्दी आदि से बने रंग बहुत अच्छे होते हैं संस्था के अध्यक्ष कविता रिछारिया द्वारा बच्चों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । और कार्यक्रम की सफलता में राज लक्ष्मी पांडे, प्रीति दीक्षित, प्रतिभा वाणी, सुनीता शर्मा, नीति दीक्षित, गीता दुबे, विभा शुक्ला, सविता तिवारी, किरण द्विवेदी, प्रज्ञा दुबे इन सभी का सहयोग रहा ।