पांच तहसील के 17 गांवों की रजिस्ट्री के लिए लोग हो रहे परेशान

जबलपुर दर्पण। किन रांझी, पनागर, जबलपुर, कुंडम, और शहपुरा तहसील के 17 गांवों के लोग आज भी रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं, क्योंकि NHAI के द्वारा 17 गांवों की लिस्ट तो भेज दी गईं है, लेकिन वह 17 गांव कोन कोन से हल्का न. में आते हैं, और यह us गांव के कोन से खसरा प्रभावित हैं यह जानकारी आज तक नही भेजी गई है जिसके कारण समस्त 17 गांव की संपूर्ण रजिस्ट्री के लिए आम लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि एक तहसील में एक ही नाम के बहुत सारे गांव होते हैं इसलिए रिंग रोड से 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव की भी रजिस्ट्री रुकी हुईं है।क्योंकि पटवारी हल्का न. नही लिखे हैं सिर्फ गांव के नाम ही लिस्ट में लिखे हुए हैं, इसलिए उन नामों के सभी गांव के लोग रजिस्ट्री के लिए परेशान हैं।
उदाहरण के लिए महगवा अमझर के पास है, वो रिंग रोड से प्रभावित है लेकिन लिस्ट में सिर्फ महगवा लिखा हुआ है जबकि दो और महगवा कुंडम के पास स्थित हैं लेकिन लिस्ट में सिर्फ महगवा लिखा हुआ है, इसलिए सभी महगवा गांव की रजिस्ट्री में रोक लगी हुई है।मेरे पास बहुत से लोग पिछले कई दिनों से आकर समस्या बता रहे हैं जिससे आज मेरी बात जिला पंजीयन प्रभारी जबलपुर से मुलाकात करके समस्या बताई और एक पत्र NHAI को जारी किया गया, अब देखना ये है की NHAI कब अपना जवाब पंजीयक कार्यालय को को भेजते हैं, क्योंकि रुकी हुईं रजिस्ट्री तो तभी शुरू हो पायेगी।
_ मनीष पटेलजनपद सदस्य एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,पनागर विधानसभा (101)



