आगामी त्यौहारों को लेकर पाटन थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पाटन/जबलपुर दर्पण। आगामी होली रंगपंचमी त्यौहार एवं शबे बरात पर्व को लेकर शुक्रवार दिनांक 3 मार्च को शाम के समय पाटन थाना परिसर में शाँति समिति की बैठक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम शाहिद खान, पुलिस एसडीओपी सारिका पांडेय, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, सीएमओ नीलम चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, संजय गुरु उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्यौहार होली रंगपंचमी, शबे बरात पर्व की तैयारी व त्यौहारों को किस तरह सौहार्द पूर्वक मनाया जाए अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। हुड़दंगियों पर लगाम, शराबियों पर कंट्रोल, पानी की सप्लाई दिन में 3 बार करने, रंगो की जगह गुलाल से होली मनाए, किसी को बिना मर्जी रंग न लगाया जाए, होली के दिन अवैध शराब सहित डीजे की परमिशन जरुरी है उल्लंघन करने वालों पर सक्त कार्यवाही, होलिका दहन का निश्चित समय रहेगा, यदि होलिका दहन के दौरान किसी भी तरह की कोई गलती होती है तो सारी जिम्मेदारी होलिका दहन समिति व उसके अध्यक्ष की रहेंगी, वहीं शबे बरात पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों ने साफ़ सफाई लाईट व्यवस्था की बात रखी गई बैठक में उपस्थित अधिकारियों,जनप्रतिनिधिओं ने सभी को आगामी पर्वों की शुभकामनाएं प्रेषित कर होली रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी इस दौरान उपस्थित रहे संजय यादव, जमीर भाईजान, पार्षद सत्यम मेहरा, दीपक जैन, रंजीत गोंड, लाखन गोटिया एवं नगर पालिका, पुलिस स्टॉप बिजली विभाग सहित पाटन प्रेस क्लब के सदस्यों की उपस्थिति रही।



