दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष ”10 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण“ का समापन

जबलपुर दर्पण । स्वामी विवेकांनद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित
दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष ”10 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण“ का समापन
उच्च शिक्षा में यह अभिनव प्रयास है।
”कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिव्यांग विद्यार्थियों के कॅरियर को बेहतर दिशा की ओर ले जाने में सहायक होगा“
श्री अशोक रोहाणी,विधायक
महाविद्यालय में स्वामी विवेकांनद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित महाविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु विशेष ”10 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण“ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अशोक रोहाणी, विधायक, केंट, जबलपुर ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु कम्प्यूटर का प्रशिक्षण उच्च शिक्षा में नवाचार है। जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों के कॅरियर में सहायता मिलेगी। यह प्रशिक्षण दिव्यांग विद्यार्थियों के कॅरियर को बेहतर दिशा की ओर ले जाने में सहायक होगा। उच्च शिक्षा में यह अभिनव प्रयास है। इसके लिए श्री अशोक रोहाणी ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया।
प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक ने बताया कि महाविद्यालय के पूर्व दिव्यांग छात्र एवं प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ श्री हिदायत हुसैन अंसारी (दिव्यांग प्रशिक्षक) द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग विद्यार्थियों को बेसिक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल, प्वार प्वाइंट, इंटरनेट एक्सेस करना, ईमेल करना प्रशिक्षण में सिखाया गया। विद्यार्थियों ने भी लग्न एवं मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण पर फीडबैक भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्री आशीष राव, डॉ. शिवेन्द्र परिहार, डॉ. महेन्द्र कुशवाहा के साथ महाविद्यालय के लगभग 60 दिव्यांग छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।



