मनमानी जनपद कार्य प्रणाली का सदस्यों ने किया विरोध सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। जनपद पंचायत पनागर में वर्ष 2022 जून में पंचायत चुनाव हुए थे, जिसमे जनपद पंचायत पनागर में 20 जनपद सदस्य चुनकर आए थे, और पिछले दो वर्षो से 5 वें वित्त एवं 15 वें वित्त की राशि के संबंध में किसी भी जनपद सदस्य को कोई को जानकारी नही है, बैठक में को भी अनुमोदन कोई हैं, उनकी छाया प्रति किसी भी जनपद सदस्य को प्रदान नही कि जा रही है।
पिछले दो वर्षों में जितनी भी राशि जारी हुई है, वो जनपद पंचायत अध्यक्ष और जनपद सीईओ और लेखापाल (अशोक गर्ग संविदा कर्मी) की मिली भगत से पांच, छः ग्राम पंचायतों में राशी मनमाने तरीके से आवंटित की गई है,
जिसके विरोध में आज सभी जनपद सदस्यो ने विरोध प्रदर्शन किया और जनपद सीईओ को ज्ञापन के माध्यम से संपूर्ण जानकारी मांगी है,
आज 2 जून को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक रखी गईं थी, जिसमे संविदा कर्मी और लेखापाल अशोक गर्ग का पेमेंट बढ़ाने और उनके कार्यकाल को एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाए जाने एवं वर्ष 2023- 2024 मदवार आय व्यय का अनुमोदन के संबंध में रखी गई थी जिसका सभी जनपद सदस्यों ने विरोध किया क्योंकि यह विषय सामान्य सभा की बैठक में शामिल होना चाहिए.
जनपद पंचायत पनागर में पिछले दो वर्षों से हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जनपद सदस्यों ने चेतावनी दी है को जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही की जाए, इस संबंध में जल्द से जिला कलैक्टर दीपक सक्सेना से मिलकर शिकायत की जाएगी,
जनपद सदस्य मनीष पटेल के साथ सभापति अरविंद पटेल, सभापति प्रदीप पटेल, जनपद सदस्य राजेंद पटेल, जनपद सदस्य सुरेश चढ़ार, जनपद सदस्य प्रकाश ठाकुर, जनपद सदस्य राहुल रजक, जनपद सदस्य गीता मेहरा, जनपद सदस्य सोना रजक, श्रीमति सुखमती ठाकुर आदि ने आगामी कुछ दिनों उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।



