कांग्रेस नेता विष्णु विनोदिया एवं उनके साथियों को पुलिस ने किया घर में नजरबंद

जबलपुर दर्पण। गत दिनों जबलपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने के पहले पुलिस द्वारा गिरफतार किये गये आज फिर मुख्यमंत्री का घेराव कर पाते उसके पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया। बताया जाता है कांग्रेस नेता विष्णु विनोदिया ने बताया कि प्रदेश सरकार से जनता परेशान हैं। धोखे से हासिल की गई शिवराज सिंह चौहान की इस सरकार ने युवाओं को झूठे वादे किये, बेरोजगारी से युवा परेशान है, महंगाई से परिवार परेशान महिला सुरक्षा सुरक्षित नहीं है शिवराज सिंह के राज्य में गली-गली में नशा बिक रहा है अपराध हो रहे। वहीं अब कुछ माह बाद जब विधानसभा का चुनाव होना है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर जनता से फिर झूठे वादे कर रहे हैं। एवं उनके साथियों आसिफ खान गौरी सेन आकाश श्रीपाल अनु पटेल अंकित विश्वकर्मा संतोष सिंग राहुल पटेल विशाल यादव को आज घर से निकल कर जाने वाले थे लेकिन उन्होंने देखा के घर के बाहर पुलिस प्रशासन के द्वारा घर पर कड़ी नजर रखी गई थी जिसमें घर से निकलने नहीं मिला।



