भजनों संध्या से हुई नववर्ष की शुरुआत
मालवीय चौक मित्र मंडल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया भक्ति गीतों का आयोजन
जबलपुर दर्पण। नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 की पूर्व संध्या पर मालवीय चौक मित्र मंडल द्वारा श्री संदीप जैन के संयोजन में भजन संध्या का आयोजन मालवीय चौक में किया गया। इस अवसर पर देवी गुण गायक श्री मनीष अग्रवाल मोनी एवँ अंगना पधारो ग्रुप द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने भारतमाता की महाआरती की एवँ आतिशबाजी के साथ नववर्ष का शुभागमन किया गया। जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र जी, प्रान्त सह मंत्री श्री प्रदीप गुप्ता, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन, लेखराज सिंह मुन्ना, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, रूपा राव, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।