जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शहीद-ए-आजम युवा विचार मंच ने शहीद को नमन किया
जबलपुर दर्पण। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह टीटू एवं सचिव डिम्पी बिन्द्रा ने बताया कि सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, की शहादत को याद करते हुए, युवा विचार मंच ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर भगत सिंह युवा विचार मंच के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह, टीटू एवं सचिव डिम्पी ब्रिंदा, काके आनंद, राजेंद्र सिंह, छाबड़ा, रविन्दर सिंह चाना, प्रिंस सलूजा, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह सैनी, रवि ठाकुर, अशोक राजपूत अन्य लोग उपस्थित होकर इन देश भक्तों की शाहदत को नमन किया ।