सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारी गांवों में लगा रहे कैम्प, महिलाओं के निशुल्क करवा रहे ई-केवाईसी
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों गुरुवार को नवांकुर संस्था मोहगांव जन कल्याण समिति सेक्टर 05 बम्हनी के पदाधिकारियों द्वारा कैंप लगाकर महिलाओं के निशुल्क ई-केवाईसी करवाएं गए। समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क की जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में लाड़ली बहना योजना के तहत भरने वाले फार्म में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। गौरतलब है कि जागरूकता के अभाव में ग्रामीण अंचलों की महिलाओं मैं असमंजस की स्थिति बनी हुई है, कि आखिर कैसे और कहां फार्म भरे जाएंगे। परेशानी ना हो सके और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने नवांकुर संस्थान के पदाधिकारी सक्रिय रुप से अपनी भूमिका निभा रहे। बताया गया कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत मोहती में सेक्टर बैठक सह कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे समिति के सदस्य ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में आसपास के महिला मौजूद रहीं। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सेक्टर प्रभारी रामकुमार मरकाम के द्वारा लाड़ली बहिना योजना के बारे में ग्रामीण महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम के बाद पोस्ट ऑफिस से आए पोस्ट मैन के कर्मचारीयों द्वारा महिलाओं के आधार कार्डो में मोबाईल नंबर जोड़ने का कार्य किया गया। इस तरह कुल 115 महिलाओं के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ें गए और सेक्टर प्रभारी द्वारा 25 महिलाओं के समग्र ई केवाईसी किया, जिससे महिलाओं को लाड़ली बहिना फॉर्म भरने में सुविधा हो सके।