नटवारा में 3 साल की मासूम आदिवासी बच्ची के दुष्कर्म की घटना के विरोध में पाटन एसडीएम को सौपा ज्ञापन
पाटन/जबलपुर दर्पण। एमपी आदिवासी संगठन पाटन के द्वारा आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दीनदयाल स्टेडियम में एकत्रित होकर सामूहिक रैली बस स्टैंड से प्राम्भ होकर तहसील कार्यालय पहुंची जहां पाटन एसडीएम के नाम महामहीम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया रैली में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते आक्रोश व्यक्त किया गया ज्ञापन में शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नटवारा में 3 साल की मासूम आदिवासी बच्ची को अज्ञात दरिंदे ने देर रात माता पिता के साथ सो रही मासूम को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करके भाग गया मासूम बालिका को लेकर शहपुरा थाने में पीड़ित परिवार की तीन चार घंटे के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नही की गयी आज मासूम अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही है और आदिवासी परिवार लाचार है इस घटना को लेकर आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है दरिंदे को फाँसी की सजा दिलाने मध्यप्रदेश आदिवासी संगठन पाटन व क्षेत्र के समस्त आदिवासी समाज के द्वारा ज्ञापन दिया गया इस दौरान उपस्थित रहे। प्रकाश सिंह, भगवान दास, राहुल सिंह उरैती, नीकराम धुर्वे, जयदेव सिंह, रामश्याम लाल सिंह, राहुल सिंह इर्किरा, अर्जुन सिंह, जगदीश सिंह, पंडा सरपंच नीतू सिंह, सुनीता सिंह, शंकर सिंह, अजय सिंह, पहाड़ी दादा एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।