राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म करना अलोकतांत्रिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण : कोष्टा
जबलपुर दर्पण।| कांग्रेस प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि देश की भाजपा सरकार ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता समाप्त कर दी है और भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है पहले संसद में राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जाता और पहली बार सत्ता पक्ष ने हल्ला मचा कर संसद को स्थगित किया क्योंकि राहुल गांधी अदानी मोदी के संबंधों को उजागर की मांग कर रहे थे देश को पूंजी पतियों के हवाले करने के कुत्सित प्रयास का विरोध कर रहे थे |
भाजपा राहुल पर ओबीसी विरोधी रवैया का आरोप लगा रहे हैं जो बार-बार ओबीसी का आरक्षण 14% से 27% को रोकने के लिए भाजपा के लोग न्यायालय की शरण में जाते हैं और यदि मोदी जी ओबीसी के इतने सच्चे कैसी हैं तो अभी तक ओबीसी आरक्षण को 14% से 27% क्यों नहीं किया? उसमें रोड़े क्यों अटकाए गए?