महाकौशल महाविद्यालय के एन एस एस का सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर का समापन
जबलपुर दर्पण।शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर जो कि दिनांक 17/03/2023 से 23/03/2023 तक ग्राम सिहोदा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला मैं आयोजित हुआ था जिसमें प्रथम दिवस में परिसर की साफ-सफाई एवं बौद्धिक परिचर्चा में स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं के लिए उनके कैरियर से संबंधित वार्तालाप हुए द्वितय दिवस में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें शिविर नायक निक्की विश्वकर्मा एवं उनके साथ और भी स्वयंसेवक और स्वंय सेविकाओं ने भी ब्लड डोनिट किया एवं जिसका समापन दिनाँक 23/03/2023 को किया गया जिसमें महाकौशल महाविद्यालय की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अधिकारी डॉ. अरुण शुक्ल जी उपस्थित थे आपके ही मार्गदर्शन में विशेष इकाई शिविर का समापन किया गया एवं छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ . शिवचंद वल्के एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका साहू एवं शिविर नायक के रूप में निक्की विश्वकर्मा और शिविर उप नायक करन ठाकुर शिविर नायिका प्रांजल गोल्हानी शिविर उपनायिका शिवानी रजक
एवं इस सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर में सुबह प्रभात फेरी और सभी स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं को शिविर नायक एवं के माध्यम से सभी को परेड सिखाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम बौद्धिक परिचर्चा, खेलकूद ,जनसंपर्क, स्वच्छता अभियान ,नशा मुक्ति अभियान ,आदि गतिविधियों को आयोजित किया गया।