महामहिम राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस ने लिखा पत्र, कहा सरकार के दोहरे चरित्र पर करें कार्रवाई
जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते को छ: माहिने बाद भी नहीं मिला सरकारी बंगला
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं देश की सरकार पूरी तरह से तानाशाही पूर्ण रवैया को अपनाकर अलोकतांत्रिक कार्य कर रही हैं। केंद्र पर आसीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बंगले को खाली कराने का नोटिस जारी कराया गया है, वहीं डिंडोरी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हार चुकी भाजपा नेत्री से जिला प्रशासन के द्वारा आज तक भवन ना ही खाली कराया गया और ना ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूदेश परस्ते को भवन उपलब्ध कराया गया है। आज भारतीय जनता पार्टी सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों का खामियाजा कांग्रेसी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते को भुगतना पड़ रहा है। श्री परस्ते सरकारी बंगला पाने के लिए जिला एवं प्रदेश शासन से गुहार लगा रहे हैं, जो उनका लोकतंत्रिक अधिकार है। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रही हैं और केंद्र पर आसीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाकर राहुल गांधी को बंगला खाली कराने का आदेश पारित करा दिया है। विरोध जताकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दबाव में जिला प्रशासन के द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते को किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा रही। पत्र में उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार का दोहरा चरित्र व दोहरा कानून जिले एवं देश की आम जनता को दिखाई दे रहा है।