देश को भ्रमित कर राजनीति नहीं देश पर अन्याय कर रहे विपक्षी

जबलपुर। जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश के आवाहन पर प्रत्येक मंडल में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया जिसमें आज कैंट विधानसभा पंडित अटल बिहारी वाजपेई मंडल एवं छत्रपति शिवाजी मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया । कमलनाथ ने जो देश विरोधी बयान एवं जनता को जो गुमराह करने के लिए बयान दिया था आज उसके विरोध में कमलनाथ का पुतला दहन सिविल लाइन साईं मंदिर के सामने किया गया इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित फ्रांसिस ने बताया कमलनाथ अपनी झूठी बयानबाजी के कारण जनता को गुमराह कर रहे हैं । और देश विरोधी बयान उनको नहीं देना चाहिए था आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष आशीष राव, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित फ्रांसिस, विनय रोहाणी, राहुल कपूर, अभिषेक पाल, संदीप, पं. रत्नेश दुबे, अंकित पांडे, वैभव गुप्ता, आकाश कनौजिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।