जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

देश की लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस सेवादल का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा सेवा दल ने मशाल जुलूस निकाला

जबलपुर दर्पण। सेवादल ने स्वतंत्रता के आंदोलन में अगुवाई की है इसी भूमिका में आज फिर सेवादल संघर्ष का नेतृत्व कर रहा है पहले का युद्ध फिरंगी गोरों के खिलाफ था और आज लड़ाई अंग्रेजों के सहायक मानसिकता के संविधान विरोधियों के विरुद्ध है मशाल जुलूस में शामिल होकर यह महसूस हुआ की सेवादल राहुल जी और संविधान रक्षा की लड़ाई मैं ताकत से नेतृत्व कर रहा है शहर के युवा डॉ सत्येंद्र यादव राष्ट्रीय स्तर पर सेवादल को चला रहे हैं यह गौरव की बात है उक्त आशाए के विचार प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला प्रभारी विभाश जैन ने व्यक्त किए
जैसा कि आप सभी को विदित ही है कि केन्द्र सरकार और मोदी की तानाशाही के चलते हमारे प्रिय नेता श्री राहुल गांधीजी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है । उसके विरोध में पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है । देश में कांग्रेस एवं उनके सहयोगी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे है । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालजी देसाई जी एवं संगठन महासचिव डॉ सत्येंद्र यादव जी के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव जी के मार्गदर्शन पर जबलपुर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के सामूहिक तत्वधान से गांधी भवन टाउन हॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण पुष्पांजलि करने के पश्चात एक मशाल जुलूस निकाला गया जो बड़ी ओमती पेस कारी स्कूल धर्म कांटा छोटी ओमती चौराहा से होते हुए अंबेडकर चौक में पहुंचकर देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण करके मशाल जुलूस का समापन किया गया ‘‘मशाल जुलसू’’ मैं कांग्रेस कमेटी जबलपुर के सह प्रभारी श्री विभाश जैन पूर्व विधायक श्रीनितरंजन खमरिया जबलपुर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष डॉक्टर निलेश जैन जबलपुर शहर सेवादल अध्यक्ष पंडित सतीश तिवारी सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष शिव नामदेव एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी हिमांशु मिश्रा राजेंद्र मिश्रा जितेंद्र यादव यतेंद्र सोनी उमेश पटेल महेश मिश्रा राकेश चक्रवर्ती विनय नेमा ओमप्रकाश मरवाहा विष्णु विनोदिया महेश दत्त राय रीना विश्वकर्मा प्रशांत मिश्रा राजेश सोनकर सोनू दुबे मधु चौधरी राज किशोर पटेल प्रभा सिंह गौरी आंटी मनीषा ठाकुर इंदु सोनकर विपिन झारिया राम कुमार नामदेव राजेश तिवारी मझौली अरविंद उपाध्याय अनिल गुप्ता कुलदीप वेन प्रवीण पटेल मनीष गुप्ता सतीश चौरसिया मनोज लोधी प्रदीप सोनी सत्येंद्र सोनी राजकुमार झारिया शुभम महोबिया बालाजी गौतम सहित अनेक कॉन्ग्रेस सेवादल के सदस्य एवं पदाधिकारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page