खेती किसानी सहित सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से किया जागरूक

जनेकृविवि के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर संपन्न
जबलपुर दर्पण। कुलपति डाॅ. प्रमोद कुमार मिश्रा की सद्प्ररेणा एवं संचालक विस्तार सेवा यें डाॅ. दिनकर प्रसाद शर्मा एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्याल जबलपुर डाॅ. पी.बी. शर्मा के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा ग्राम सरसवां (पनागर) में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, जबलपुर डाॅ. पी.बी. शर्मा ने हरीझण्डी दिखाकर किया। शिविर में कुल 95 छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल प्रांगण एवं गांव में रोड नाली एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दियां एवं गांव में जल स्त्रोत का निर्माण एवं कम्पोस्ट गड्डों की खुदाई एवं भराई कर कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि बताई। इसके अलावा अन्य जागरूकता कार्य क्रमांे के तहत् गाजर घास उन्मूलन कार्य क्रम, पौधरोपण, फार्म वेस्ट कोना जलाने तथा प्राकृतिक खेतीके माध्यम से किसानों में जागरूकता लाने का प्रयास कियागया। शिविर के दौरान दैनिक दिनचर्या में प्रभात फेरी, योग व्यायाम, वैद्धिक परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद के साथ ही स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के श्लोगन व गीत के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।शिविर के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कृषि महाविद्यालय, जबलपुर के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दिनेशकुमार सिंह, डाॅ. अर्चना पाण्डे, डाॅ. मनोज पाठक एवं डाॅ. अक्षता तोमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वौद्धिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. एस.के. बिलैया, डाॅ. आनन्द राणा, डाॅ. राकेश बाजपेयी, सर सवांगांव के सरपंच श्रीदुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा द्वारा बच्चों को विभिन्न पहलुओं पर वौद्धिक क्षमता के विकास पर बल दिया गया। शिविर के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के जिला संगठन डाॅ. आनन्द राणा, विभागाध्यक्षवानि की डाॅ. राकेश बाजपेयी, ग्राम सरसवां के सरपंच श्री दुर्गा विश्वकर्मा तथा गांव के प्रगतिशील कृषक श्री गुड्डा बैरागी द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को प्रमाणपत्र वितरण किया गया साथ ही उनके द्वारा कि येग ये कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण पर 50 फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। शिविर के सफल संचालन में कृषि महाविद्यालय, जबलपुर से डाॅ. एस.व्ही. अग्रवाल, डाॅ. अमितझाँ, डाॅ. सौरभ सिंह, श्रीवीरेन्द्र पटेल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, जबलपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. रश्मि शुक्ला, वैज्ञानिक डाॅ. ए.के. सिंह, डाॅ. यतिराज खरे, डाॅ. अक्षता तोमर, डाॅ. नीलू विश्वकर्मा, डाॅ. नितिन सिंघई, डाॅ. निहारिका शुक्ला, डाॅ. पूजा चतुर्वेदी आदि का महात्वपूर्ण योगदान रहा है।



