गुड फ्राईडे को निकला क्रूस की दुखमयी यात्रा का सजीव मंचन

प्रभु येषु के दुःखभोग दृष्यों के प्रभावषाली मंचन के साथ निकाली दुःखमयी यात्रा
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक क्रिष्चियन मंच के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेष का एक मात्र तीर्थ स्थल होली ट्रिनिटी चर्च नेपियर टाऊन जबलपुर के पल्ली पुरोहित फादर स्वामी जेकब एवं सहायक पल्ली पुरोहित एंथोनी जेकब के कुषल मार्ग दर्षन में शुभ शुक्रवार (गुड फ्राइडे) के अवसर पर प्रभु यीषू की दुखःमयी यात्रा का सजीव मंचन होली ट्रिनिटि चर्च से प्रातः 7ः30 बजे से प्रारम्भ होकर भवर ताल उद्धान, जबलपुर हाॅस्पिटल, रसल चैक, राजीव गांधी चैक, नगर निगम चैक, तीन पत्ती चैराहा, नवभारत प्रेस, सेंट नाॅबर्ट स्कूल के सामने से होता हुआ पुनः चर्च प्रांगण में समाप्त हुआ। जहाँ पर प्रभु यीषू का क्रूस पर मृत्यु का मंचन किया गया। संघ ने आगे बताया कि गुड फ्राइडे ऐसा पर्व है जिसे प्रभु येषु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन प्रभु येषु ने मानव जाति के उद्धार के लिए सूली पर अपने प्रांण त्याग दिए थे ताकि मानव जाति को पाप से मुक्ति मिल सके। इस लिए गुड फ्राइडे को पवित्र शुक्रवार के रूप में जाना जाता है। ध्यान रहे इस पवित्र क्रूस यात्रा में हजारों की संख्या में संस्कारधानी के ईसाई समुदाय के लोगों के साथ ही अन्य धर्मों के विष्वासियों ने भी बड़ी ही श्रद्धा, भक्ति भावना के साथ बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जागरूक क्रिष्चियन मंच के जिलाध्यक्ष-राॅबर्ट मार्टिन, माइकल लैपचा, फ्रांसिस अन्थोनी, जेम्स एन्थोनी, स्टेनली नाॅबर्ट, राकेष श्रीवास, क्रिस्टोफर नरोन्हा, धनराज पिल्ले, बर्नार्ड जार्ज, दिनेष गौंड़, लाॅरेन्स मार्टिन, सुधीर अवधिया, इमानुवल डेनियल, जेरोम मार्टिन, शषि रमन स्वामी, सुनील रिर्चडसन, लाॅरेन्स मसीही, कुलदीप सिंह, राॅबर्ट फ्रांसिस, एनोस विक्टर, डेविड फ्रांसिस, गुडविन चाल्र्स, एन्थनी जार्ज, जेरोम फिलिप, रोहन एन्थनी, संजय मैथ्यू, मनोज अन्थोनी, सुधीर पावेल, विवियन मार्टिन, जाॅन गायकवाड, राॅबर्ट पालव, ज्योति लाजरस, सेन्ड्रा सबेरियो, लिलि मार्टिन, रोमा फ्रांसिस, मर्दुला मार्टिन, डाॅली रीटा फ्रांसिस, रीता पालव, मेरी एंड्रूस, जुसिया फर्नांडीस, आदि ने सभी उपस्थित विष्वासियों को एवं प्रषासन को शांतिपूंर्ण क्रूस यात्रा को सम्पन कराने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।



