आंदोलन को लेकर तैयारियां हुई पूरी, व्यवस्था पुख्ता करने पुलिस बल तैनात
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत सागर टोला में किसान आंदोलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। आंदोलन स्थल पर सागर टोला में अब धीरे-धीरे क्षेत्रीय किसान व मजदूरों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं, ताकि अव्यवस्था हावी न हो सके। गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले महीने अति ओलावृष्टि व भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था, 100% मुआवजे की मांग को लेकर किसान आज सड़कों पर रहेंगे। इसी तरह गरीब किसानों के लिए कृषि से संबंधित उपकरण जैसे कि खाद, बीज आदि का कर्जा माफ करने व विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिलों में की जा रही मनमानी वसूली को बंद करने की मांग रखी गई है। प्रदर्शन के दौरान धान का समर्थन मूल्य 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल व गेहूं के समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग प्रशासन से रखी जाएगी। सूत्रों की माने तो प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर चक्का जाम करने के विरोध में पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले सकती है, जिससे आंदोलनकारी और उग्र हो सकते हैं। व्यवस्था को और पुख्ता करने जिले के लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस आंदोलनकारियों के बीच मौजूद रहेगी, जिससे कि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो सके।