बिलखरबा पंचायत की 1.25 करोड़ की 18 एकड सरकारी भूमि हुई कब्जा मुक्त
क्षेत्र के भू-माफियाओं में पसरा सन्नाटा
जिला कलेक्टर के निर्देश एवं पाटन एसडीएम के मार्गदर्शन में नवागांतुक तहसीलदार दिलीप हनवत ने कराई शासकीय भूमि कब्जा मुक्त
पाटन,जबलपुर दर्पण। जिला कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देश पर दिनांक 11 अप्रैल 2023 को पाटन एस.डी.एम.के मार्गदर्शन में नवागांतुक तहसीलदार दिलीप हनवत के द्वारा ग्राम नाउखेडा, ग्राम पंचायत बिलखरबा की सरकारी भूमि जो चरोखर, गोठान एवं श्मशान घाट के लिए आरक्षित थी जिसमें गांव के ही दबंगों के द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके खेती की जा रही थी। जिसे पाटन तहसीलदार दिलीप हनवत ने कार्यभार संभालते ही नाउखेडा गांव की लगभग 18 एकड सरकारी भूमि जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ से ज्यादा होगी, कब्जा मुक्त कराकर ग्राम पचायत के सुपुर्द कर दी मौके पर मौजूद आर आई, पटवारी को उक्त भूमि का सीमांकन करके चारो तरफ कटीला तार से फेंसिंग कराने के निर्देश दिए है।
शासन के निर्देश अनुसार सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। सरकारी जमीन में अवैध रूप से बोये गये गेंहू की फसल को ग्राम पंचायत एवं पटवारी की उपस्थिति में कटवा कर राजसात करने के आदेश दिये