क्षेत्र के दबंगों ने रातो-रात गेहूं फसल काट कर चुरा ले गए

जबलपुर दर्पण। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम निमदुआ में एक खेत में लगी गेहूं की फसल को रातों रात काटकर क्षेत्र के दबंगों ने चोरी कर ले गए, जिसकी लिखित शिकायत पनागर थाने दी गई। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर दबंगों के हौसले बुलंद हो गए है और इससे यह भी जाहिर होता है कि पनागर पुलिस प्रशासन आरोपियों का साथ दे रही है, जिससे परेशान आवेदक मन्नूलाल पटेल ने एसपी को लिखित शिकायत कर आवेदन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनौदी पनागर निवासी मन्नूलाल पटेल ने पनागर थाने में लिखित शिकायत दी की, कि गेहूं की फसल ग्राम निमदुआ बरौदा तहसील पनागर स्थित खं.न.46/1 रकवा 0.10 हे.भूमि वर्तमान में सिकमी नामा के तहत गेहूं की फसल लगाई गई थी। उपरोक्त कृषि भूमि 0.40 हे.भूमि पर गेहूं की फसल बोई गई थी। 20 से 22 क्विंटल गेहूं की उपज को आरोपी बम्हनौदी निवासी भूरा पटेल, बहादुर पटेल, रिंकू पटेल और अज्जू उर्फ रामाकांत ने गत 31 मार्च को रातों रात काटकर चोरी ले गए। पनागर थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की ।



