योगमणि इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं का लैंप लाईटिंग खेल समारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। विगत दिवस योगमणि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, रैंगवा पाटन बायपास के ऑडिटोरियम जबलपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के छात्र छात्राओं ने लेंप लाईिंटग तथा परम्परागत खेलों का परिचय दिया, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति के परंपरागत खेलों का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि योगमणि इंस्टीट्यूट निश्चित रुप से नर्सिंग कॉलेज के क्षेत्र में समाज के लिए ऐसा वातावरण क्रियान्वित कर रहा है, जिससे यहां शिक्षा प्राप्त किए हुए नर्सिंग न सिर्फ पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं बल्कि परम्परागत खेलों के माध्यम से स्वयं स्वस्थ्य रहकर समाज में पीड़ित व्यक्ति में स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास कर रहे हैं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.पी.के. कसार, नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर संजय जैन व मनोज ताम्रकार रहे। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की उपप्राचार्य श्रीमति गायत्री सिंह तथा नर्सिंग कॉलेज के खेल प्रशिक्षक रामकिशोर सोनी द्वारा नर्सिंग के छात्र छात्राओं को फ्लोरेंस नाईटेगल की प्रतिमा के समक्ष शपथ दिलाई कि वह अपना कार्य सच्ची सेवा भाव के साथ करेगी और समाज को स्वस्थ्य वातावरण क्रियान्वित करेगी।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हुए छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया ।



