मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से हृदय रोग से पीड़ित बालिका त्रिवेणी को मिला लाभ

जबलपुर दर्पण। विकासखंड शाहपुरा की 13 वर्षीय बालिका त्रिवेणी पिता श्री मुकेश चमार जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में कुछ दिन पूर्व जांच कराने आई थी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी जांचें की तो पता लगाया कि त्रिवेणी हृदय रोग से पीड़ित पाई गई । जिसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को दी गई, प्रकरण को संज्ञान में लेते हुऐ डॉ संजय मिश्रा द्वारा सुभाष शुक्ला प्रबंधक आरबीएसएके को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किए गए ,विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्ची की जांच करा कर, प्रकरण तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में बच्ची के हृदय रोग की सर्जरी हेतु शासन द्वारा चिन्हित मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल जबलपुर के लिए रिफर किया एवं मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के विशेष टीम द्वारा उक्त बच्ची की सफल सर्जरी निशुल्क कि गई। डॉ एस एस दाहिया,नोडल अधिकारी आरबीएसएके ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा जिले में नवजात जन्मजात विकृति, गंभीर रोगों का इलाज शासकीय/शासन द्वारा चिन्हित निजी अस्पताल में निशुल्क कराया जा रहा है। प्रबंधक आरबीएसके जबलपुर ने बताया गया कि यू तो हृदय रोग की सर्जरी कराने का खर्च 1 से 5 लाख के बीच आता है परंतु मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के कारण आज मध्य प्रदेश के 0 से 18 वर्ष तक के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों उपचार एवं शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में सर्जरी निशुल्क कराई जाती है और इस योजना से जिला जबलपुर के हृदय रोग से ग्रसित बच्चो को निरंतर लाभ प्रदाय किया जा रहा है।



