सदर में ब्राह्मण समाज की भव्य बैठक संपन्न

जबलपुर दर्पण। सदर में 23 अप्रैल 2023 रविवार को परशुराम जयंती पर सायं 5:00 बजे परशुराम भवन, कालीमाई मंदिर सिद्धपीठ से विप्र शिरोमणि परशुराम जी महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन जिसका विशेष आकर्षण इस शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के बैंड,डीजे एवं ढोल-धमाल का इस्तेमाल नहीं किया गया है शोभायात्रा पूर्ण शालीनता एवं सौम्यता लेते हुए चलेगी यह निर्णय उक्त बैठक में निर्णय किया गया बैठक में माताओं बहनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कनिष्ठ विप्र श्रेष्ठ भी उपस्थित थे जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी की इस आयोजन को भव्य दिव्य बनाने ब्राह्मण महासभा ने महिला प्रकोष्ठ,युवा ब्राह्मण सेना,बच्चों के लिए बटुक सेना तथा कर्मकांडी पंडितों के प्रकोष्ठ का निर्माण कर कार्यक्षेत्र को बढ़ाया जिसका लाभ इस शोभायात्रा में दिखेगा। इस शोभायात्रा को सफल बनाने परशुराम भवन,कालीमाई मंदिर, सिद्धपीठ,सदर में विप्र श्रेष्ठों की इस महत्वपूर्ण योजना बैठक में पं सीताराम कुरचानिया,पं मनोहर चंसोरिया,पं शिवचरण दिक्षित,पं पंकज शुक्ला तथा कार्यसमिति सदस्यों में पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,प्रणव अवस्थी,पं मनीष चंसोरिया,पं मनोज पांडे,पं सुमित शर्मा,पं रितेश तिवारी, पं सचिन उपाध्याय,पं संतोष मिश्रा,पं अमित शर्मा गोलू तथा युवा ब्राह्मण सेना के सार्थक शर्मा, समर्थ शर्मा, शुभ कन्हैया तिवारी, शाश्वत शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।



