समर फैमिली संडे का आयोजन

जबलपुर दर्पण। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रैंगवा करमेता में ” फेमिली बन डे” की थीम पर समर फेंट का आयोजन किया गया । इस फेट के मुख्य अतिथि श्री विनय सक्सेना मेम्बर आफ लेजिस्लेटिव असेंबली मध्यप्रदेश रहे। मेले का शुभारंभ सरस्वती पूजा, नृत्य से हुआ। सभी स्टाल पर तरह-तरह के लजीज व्यंजन एवं अभिभावकों के लिए और बच्चों के लिए गेम रखे गए। सभी ने लस्सी ,भेलपुरी, बर्गर, पापड़ी चाट ,आइसक्रीम ,पेटिस ,कटोरी चाट, कपकेक, का मजा लिया । नन्हे बच्चों के लिए जंपिंग झूला रखा गया । बच्चों के खिले हुए चेहरे देखकर अभिभावक गण बहुत आनंदित हुए । कुछ अभिभावकों ने ऐसे आयोजन समय-समय पर कराते रहने की सराहना की । कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला संचालक श्री संजय जैन, श्री मनोज ताम्रकार, श्री सुलभ जैन, शाला प्राचार्य श्री वीरेंद्र पटेल, प्राचार्या डॉक्टर दीपा जैन, श्री सुलभ जैन, ने अपना योगदान दिया ।



