हितकारिणी डेंटल कॉलेज में प्रोक्सीकॉन वर्कशॉप का आयोजन

जबलपुर दर्पण। हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रोक्सीकॉन द्वितीय सीजन का उद्घाटन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य और हितकारिणी सभा के सचिव बाबू विश्वमोहन और संयुक्त सचिव मुकुल खंपरिया के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कंसरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च के विभागाध्यक्ष एम्स दिल्ली से आए डॉ अजय लोगानी ने रूट कैनाल ट्रीटमेंट के वैकल्पिक उपचार पद्तियों जैसे एंडोवायटल, पुनर्रक्त प्रवाह और उसके द्वारा पुनः निर्माण संबंधी विषय पर अपने रिसर्च भावी डेंटिस्टों के सामने रखे। जयपुर से आयीं डॉ स्मिता सिंह ने आधुनिक डेंटल मटेरियल व उसके प्रभावी गुणों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान प्रदेश के 150 से अधिक डेंटिस्टों ने अपना पंजीयन कराया था। इस दौरान आगंतुक वक्ताओं द्वारा आधुनिक उपचार तकनीकों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर हितकारिणी डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ राजेश धीरावाणी, डीन डॉ रोहित मिश्रा, आयोजन अध्यक्ष डॉ शिव मंत्री, आयोजन सचिव डॉ कविता दुबे, डॉ बोनी पॉल, डॉ चारू कपूर, डॉ वृंदा धीरावाणी, एवं डॉ गार्गी तिवारी का विशेष योगदान रहा। इस दौरान हितकारिणी सभा विद्या परिषद के उपाध्यक्ष इंद्रपाल जैन, संयुक्त सचिव शिवदत्त मिश्रा सहित भावी डेंटिस्ट भी उपस्थित रहे।



