जरूरतमंदों की मदद करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी स्टार अवार्ड मानस भवन में एसएस इवेंट डायरेक्टर शिखा श्रीवास्तव के द्वारा आयोजित किया गया है, इसमें उन महिलाओं और पुरुषों को खासतौर से सम्मानित किया गया जो समाज के प्रति लोगों की मदद करने में आगे बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं और हमेशा समाज को जागरूक करने का काम करते हैं, विगत कई वर्षों से लगातार एसएस इवेंट की डायरेक्टर शिखा श्रीवास्तव के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है इसमें शहर के महापौर जगत बहादुर अन्नू एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बीज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम में श्रीमती यामिनी अन्नू सिंह भी शामिल हुई, और सभी का उत्साहवर्धन किया, सम्मान समारोह के दौरान बच्चों एवं बड़ों ने अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुति भी दी, कार्यक्रम में श्रीमती अंजू भार्गव, श्रीमती रचना त्रिवेदी, डॉ मनोज यादव, श्रीमती मनीषा रोहाणी, श्रीमती श्वेता सिंह, शोभा पाठक, श्रीमती साधना झा की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही ।



