बहूजन राज अधिकार यात्रा

जबलपुर दर्पण। बहूजन समाज पार्टी द्वारा भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियो एवं षडयंत्रो का पर्दाफाश करने तथा ओबीसी / एस.सी/एस.टी आरक्षण एवं संविधान बचाओं के समर्थन में बहूजन राज अधिकार यात्रा मा. इंजी. रामजी गौतम ( सांसद राज्यसभा मुख्य प्रदेश प्रभारी ) के मार्गदर्शन एवं मा. इंजी. रमाकांत पिप्पल जी (प्रदेश अध्यक्ष) के नेतृत्व मे दिनांक 26 अप्रैल 2023 ग्वालियर से शुरू की गई। 26,27, 28, 29 अप्रेल 2023 ग्वालियर जिले की सभी विधानसभाओं मे भ्रमण किया 30 अप्रैल पौहरी विधानसभा, 1 व 2 मई श्योपुर जिला 3 मई से 10 मई तक मुरैना जिला की सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी 11 से 13 मई भिंण्ड 14 और 15 मई दतिया 16 17 मई शिवपुरी, 18, 19 मई गुना 20, 21 मई अशोकनगर, 22 मई विदिशा और सागर व 23, 24 मई दमोह 25 मई टीकमगढ़, 26 27 मई निवाड़ी 28,29,30 मई छतरपुर और 31 मई पन्ना 1 जून से यात्रा सतना रीवा संभाग में प्रवेश करेगी उसके बाद जबलपुर संभाग के सभी जिलों में प्रदेश के सभी जिलो में होते हुए यात्रा का समापन भोपाल में किया जायेगा क्षेत्र में जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है यात्रा हजारों की संख्या में लोंग शामिल हो रहें है प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता सुभचिन्तकों से निवेदन है की बहूजन राज यात्रा को सफल बनाने के लिय इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक पहूचायें।



