वैवाहिक वर्षगांठ पर पीडि़तों के लिए रक्तदानसमाज

जबलपुर दर्पण। आज कल वैसे तो समाज का हर वर्ग रक्तदान की कीमत को समझने लगा है, लेकिन फिर भी आज भी समाज में ऐसे कुछ वर्ग हैं, जो न तो रक्तदान करते हैं और न ही उन्हें रक्तदान के प्रति कुछ जानकारियां होती हैं, ऐसे ही वर्ग को जागरूक करने व दूर-दराज से आने वाले विभिन्न बीमारियों से ग्रसितों को उपचार के दौरान ब्लड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समाजसेवी व डॉक्टर संजय असाटी और उनकी संगीता असाटी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित न करते हुए रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया, ताकि उनके इस सेवाभावी कार्य से किसी पीडि़तों की जान बच सके। इस दौरान उनके तमाम परिजनों व परिचितों ने 19 यूनिट ब्लड दान किया। गौरतलब है कि डॉ संजय असाटी जबलपुर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर थैलेसीमिया की बीमारी से पीडि़तों के लिए काम करते हैं और उनकी तमाम जरूरतों को पूरा कराने सहित ब्लड उपलब्ध करवाने की दिशा में भी काम करते हैं, इसी के तहत उन्होंने मां नर्मदा रक्तदान ग्रुप के बैनर तले विगत दिवस शास्त्री नगर गणेश मंदिर के पास रक्तदान शिविर का आयेाजन किया गया। जिसमें रक्त संग्रहण का कार्य मेडिकल ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने तमाम परिजनों व परिचितों से रक्तदान करवाते हुए 19 यूनिट रक्त संग्रहण मेडिकल के ब्लड बैंक में करवाया, ताकि यह ब्लड मेडिकल में उपचार के लिए आने वाले पीडि़तों के काम आ सके। इस दौरान अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, विकास शुक्ला, रणबीर आलूवालिया, अनुपम जैन, प्रवीण विप्रदास, अनूप दुबे, अमित अवस्थी, अजय वर्गीस, सुनील पेसवानी, जगजीत आलूवालिया, डॉ अभिषेक असाटी, जतिन गिरधर आदि मौजूद रहे।



