औपचारिकताएं निभाकर निकाली राशि, रामगढ़ के रानी तालाब का मामला
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ में औपचारिकताएं निभाकर राशि निकालने का मामला सामने आया है। जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के जिम्मेदार लोगों के द्वारा वर्षों पुराने रानी तालाब की साफ सफाई कराने के नाम पर मनमानी ढंग से हजारों रूपए की राशि निकालनी गई। गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय के पास नजदीकी गांव रामगढ़ के रानी तलाव में साफ सफाई व मरम्मत आदि कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार करते हुए मनमानी की गई, जबकि पूरी तरह से तालाब की साफ- सफाई नही की गई। इसी तरह मनमानी करते हुए पंचायत के जिम्मेदार लोगों के द्वारा निर्माण संबंधी बोर्ड मे लागत राशि नही लिखा गया ना ही पिचिंग का कार्य भी पूरा नहीं किया गया, जिससे दरारें आ गई है। जिले भर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जनपद मुख्यालय के नज़दीकी ग्राम पंचायतों के ये हाल है, तो बाकी के ग्राम पंचायतों के क्या होगा होंगे, जहां महिनों बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते। स्थानीय ग्रामीणों ने वर्षों पुराने रानी तालाब की साफ सफाई के नाम पर हुए भ्रष्टाचार मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।