लाडली लक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन
लाडली राधिका सोनी बोली बड़ी होकर कलेक्टर बनूंगी
मण्डला दर्पण– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन नगरपालिका टाउन हॉल में हुआ आयोजन में लाडली बेटियां (लक्ष्मी) एवं उनकी माताएं शामिल हुई । लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे हुआ जिसमें मंडला में लगभग 20 से 30 छोटी बेटियों को लाडली लक्ष्मी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । आयोजन में बेटियों एवं माताओं से संवाद भी हुआ सम्वाद करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद सम्पतिया उईके ने लाड़लियों से पूछा कि बड़ी होकर क्या बनोगी तो लाडली बेटी राधिका सोनी ने कहा कि मैं बड़ी होकर कलेक्टर बनूँगी। माताओं ने सांस्कृतिक आयोजन के तहत गीत गाये । लाडली लक्ष्मी योजना से आगे क्या क्या लाभ मिलेगा उसके विषय मे बताया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर सलोनी सिडाना तथा मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सम्पतिया रहीं । साथ ही कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं जयदत्त झा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की सहभागिता रही ।