सुमित्रा बालमीकि पंजाब में भाजपा प्रत्याशी के लिए कर रहीं जनसम्पर्क एवं सभाएं

जबलपुर दर्पण । पंजाब के जालन्धर में हो रहे लोकसभा के उपचुनाव में जबलपुर से मध्यप्रदेश की प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि जालन्धर लोकसभा के उपचुनाव के प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं, श्रीमती सुमित्रा बालमीकि ने बताया के वो जालन्धर के नकोदर विधानसभा नूर महल शहजाबाद मे भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह अटवाल जी के साथ सभा एवं जनसंपर्क कर रही हैं, भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए घर घर जनसम्पर्क कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रही हैं, श्रीमती सुमित्रा मध्यप्रदेश में बाल्मीकि समाज का एक बड़ा चेहरा हैं और वो बाल्मीकि समाज की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं उनके चुनवा प्रचार में जाने से निश्चित ही बाल्मीकि समाज एवं एससी वर्ग को वो पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लाती हैं, इस वक्त जालन्धर लोकसभा उपचुनाव में वो रात दिन पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए सघन प्रचार कर रही हैं उपचुनाव के वोट दस मई को डाले जायंगे एवं परिणाम 13 मई को आएगा ।