भारी बारिश के कारण किसानों की फसल का नुकसान का निरीक्षण किया

जबलपुर दर्पण । आज भारतीय जनता पार्टी पाटन विधानसभा 95 नुनसर मंडल के अंतर्गत माननीय विधायक जी ने ग्राम पड़रिया सहशन करारी मनकुंवारा मैं भारी बारिश के कारण किसानों की फसल का नुकसान (उरदा मूंग) का निरीक्षण किया एवं समस्त किसानों से भेंट कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया जिसमे किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अरविंद पटेल जी बड़े भैया ठाकुर उदय भान सिंह जी, नुनसर मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र पटेल जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जतिन उपाध्याय, ग्रामवासी आशीष पटेल संतोष पटेल संत राम पटेल परसोत्तम पटेल , संत्तू विश्कर्मा , नंदकिशोर पटेल बल्लू पटेल शैलेंद्र पटेल अमित पटेल एव नुनसर मंडल के समस्त पदाधिकारी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.. जय हो विजय हो.