भक्त की भक्ति से होता है कुल और जगत का कल्याण- स्वामी नरसिंह दास महाराजश्री नरसिंह प्राक्टयोत्सव

जबलपुर-श्रीहरि भक्त की करूण पुकार सुनकर धराधाम पर अवतरित होते हैं । वैसाख मास अति पावन पुनीत मास है जिसमें श्रीहरि नारायण ने परशुराम, मोहनी, नरसिंह, बुध्द स्वरूप में अवतार लिया । भक्त राज प्रहलाद की नारायण से प्रीत होने के कारण श्रीहरि नारायण नरसिंह रूप धारण कर असुर राज हिरण्य कश्यप का वध किया जिससे भक्त की भक्ति से उसे आसुरी वृत्तियों के साथ असुर योनि से मुक्ति मिली । भक्त के व्दारा ईश्वर की आराधना करने से संपूर्ण कुल के जगत का कल्याण होता है उक्त उद्गार नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ने श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में नरसिंह प्राक्टयोत्सव के अवसर पर आयोजित वैदिक सहस्रनाम अर्चन में कहे ।आज भगवान का पूजन अर्चन आरती लालमणि मिश्रा, संजय शास्त्री, प्रियाशु हिमांशु शास्त्री, प्रवीण चतुर्वेदी सहित वैदिक आचार्यों ने संपन्न कराया।नरसिंह मंदिर शास्त्री बिज में 4 मई को नृसिंह जंयती के अवसर पर श्री नृसिंह प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ।आज 4 मई को प्रातः 9 से 12 बजे, तथा सांयकाल 4 से 7 बजे श्री नृसिंह भगवान का पूजन, अभिषेक, सहस्त्रनामार्चन एवं श्री नृसिंह महामंत्र का जप महाआरती नृसिंहपीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंहदास जी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर सभी धर्मावलंबियों से धर्म लाभ लेने का अनुरोध श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, शरद काबरा, लकी भाटिया, पप्पन मिश्रा, इंदुलता प्यासी, वीणा तिवारी, गीता पांडे, विष्णु पटेल, जगदीश साहू मनोज नारंग, विध्येश भापकर, डॉ संदीप मिश्रा मनोज पटेल, राजेन्द्र यादव नीरज मिश्रा सहित नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल, सनातन धर्म महासभा जबलपुर ने की है