भेड़ाघाट में नौका विहार की ऑनलाईन बुकिंग प्रारंभ

जबलपुर दर्पण । भेड़ाघाट पंचवटीघाट में अब पर्यटकों के लिये नौका विहार करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग का शुभारंभ से चालू कर दी गई है। नगर परिषद भेड़ाघाट अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी, उपाध्यक्ष जगदीश दाहिया, सांसद प्रतिनिधि अनिल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हीरेन्द्र प्रताप सिंह,. परिषद के सदस्य श्री महेश तिवारी, अजय पटेल, संध्या सिंह, मीनाक्षी सिंह, सजल तिवारी, सुश्री काजल दुबे, रमेश यादव, अनिकेत भूमिया, विमला बाई, निरंजन भूमिया, ग्यारसी बाई, नरबदा बाई यादव, सुनीता ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विक्रम सिंह झारिया, पूर्व पार्षद किशोर दुबे के प्रयासों से www.bhedaghat.in वेबसाइट चालू की गई। इसमें आगे और भी सुविधा दी जायेगी, जिसमें पर्यटकों को बुकिंग करने पर भेड़ाघाट भ्रमण का पूरा पैकेज दिया जायेगा, जिससे आने वाले पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।