विश्व थैलेसीमिया डे पर होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम प्रत्येक प्रतिभागियों को मिलेगा पुरूस्कार
चित्रकला, श्लोगन, कविता, नाटक प्रतियोगिता के साथ निकलेगी जन जागरूकता रैली

जबलपुर दर्पण । विश्व थैलेसीमिया डे के अवसर पर दो दिवसीय चित्रकला, श्लोगन, कविता, नाटक प्रतियोगिता के साथ-साथ जन जागरूकता रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरूस्कार वितरण आदि का आयोजन थैलेसीमिया जन जागरण समिति मप्र व इंडियन रेडक्रास सोसायटी के साथ-साथ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक ऐसी अनुवांशिक बीमारी है जो कि माता-पिता से बच्चे में आती है, जिससे पीडि़त को हर माह दो यूनिट ब्लड चढ़ता है, तब जाकर उनका जीवन चलता है, ऐसी बीमारी को जड़ समाप्त करने नागरिकों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसमें 7 मई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक भारत माता पार्क, सिविक सेन्टर में पेटिंग, श्लोगन, कविता व नाटक, जिसकी थीम रक्तदान, थैलेसीमिया की बीमारी होगी, उसका आयोजन किया जा रहा है। जिसके उपरांत 7 मई को शाम 6 बजे से जन जागरूकता रैली भारत माता पार्क से प्रारंभ होगी, जो कि समदडिय़ा मॉल, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुआरा, से अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, जयंती कॉम्प्लेक्स, नौद्राब्रिज, से जबलपुर क्लब, सिविक सेन्टर चौपाटी होते हुए वापस भारत माता पार्क पर पहुंचकर समापन होगा।
8 मई को होंगे जन जागरण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम-विश्व थैलेसीमिया डे के अवसर पर वन्देमातरम चौक सिविक सेन्टर में विशाल मंच के माध्यम से प्रतिभागियों को शाम 5 बजे से पुरूस्क ार वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नाटक, थैलेसीमिया व रक्तदान पर जन जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि और समाजसेवी आदि शामिल होंगे। इस दौरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरूस्कार व प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में गिफ्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।



