ड्राइवरों के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन

जबलपुर दर्पण । नेशनल पार्क जंगल सफारी जीप्सी ड्राइवरों के लिए एक प्रोत्साहन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुंबई के प्रधान कार्यालय से अमिताभ अखौरी कार्यकारी निदेशक रिटेल सेल्स प्रभारी (साउथ-वेस्ट) और मध्यप्रदेश राज्य कार्यालय के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, दीपक कुमार बसु की विशेष उपस्थिति रही। इस समारोह में मेसर्स गोडस्पीड बांधवगढ़ (रीटेल आउटलेट), जबलपुर डिवीजनल ऑफिस के सौजन्य से बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पर्यटकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए जीप्सी ड्राइवरों को इंडियन ऑयल द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप जैकेट प्रदान किएअमिताभ अखौरी ने सफारी जीप्सी ड्राइवरों को संबोधित करते हुए सलाह दी कि वे अपनी जीप्सी में ईंधन के रुप में एक्सपी 95 (प्रीमियम पेट्रोल) का उपयोग करें, जो बेहतर माइलेज, ज्यादा पिकअप और इंजन के कम रखरखाव के साथ आता है । एक्सपी 95 ईंधन पर्यावरण के लिए दोस्ताना ईंधन है जो कि कम ग्रीनहाउस गैस उत्पादन करता हे । अमिताभ अखौरी और दीपक कुमार बसु ने इस अवसर पर पार्क के लिए जीप्सी को फ्लैग ऑफ किया। इस कार्यक्रम के अंत में ग्राहक सहायक सम्मान और पौधारोपण रिटेल आउटलेट के परिसर में किया गया । इस अवसर पर टीएन सुंदरराजन, मुख्य महाप्रबंधक (रिटेल सेल्स), सुनील, विक्रम सिंह मंडल रिटेल सेल्स प्रमुख, जबलपुर मंडल कार्यालय और अन्य इंडियन ऑयल अधिकारी मौजूद रहे ।



