सहकारिता कर्मीयों की मांगें नहीं हुई पूरी, तो राशन वितरण के कार्य होंगे प्रभावित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले भर के लगभग 44 सहकारी समितियों के कर्मचारी पिछले 6 मई से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर हैं। पिछले लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सहकारिता कर्मचारियों के होने से जिले भर में राशन वितरण के कार्य प्रभावित हैं। इसी तरह समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद भी नहीं हो पा रही है, किसानों के ऋण वितरण सहित अन्य कार्य भी जिले भर में प्रभावित हो रहे हैं, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि सहकारिता समितियों के कर्मचारीयों की हड़ताल में होने से शासकीय उचित मूल्य की सभी दुकानों पर तले लगें हुए नजर आ रहे है, जिससे गरीबों को राशन वितरण नहीं हो पा रहा। बताया गया कि समिति के कर्मचारी सहित स्व सहायता समूह, वन समिति के कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हैं, लंबे समय से मांगों के बाद भी सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। जानकारी में बताया गया कि मांग के बाद भी अगर कोई कार्रवाई न होने के बाद मजबूरी में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं, जो 18 मई तक जिला स्तर पर धरना देने के बाद 19 मई को भोपाल जाकर मुख्यमंत्री को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपकर विरोध दर्ज कराएंगे।