हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में होगा स्वास्थ्य परीक्षण, दी जाएगी स्वास्थ्य की जानकारी
लोगों को जागरूक करने किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम
सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर 15 मई को स्वास्थ्य मेला होंगे आयोजित
मंडला दर्पण। जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 15 मई को स्वास्थ्य मेला का आयोजन होना है जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थाएं उप स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लीनिक भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीनाथ सिंह ने जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के प्रभारियों को मेले की सफल आयोजन के लिए निर्देश जारी किए है।
स्वास्थ्य मेले में ये मिलेगी सेवाएं :
तंबाकू का सेवन ना करने के लिए परामर्श एवं उनसे होने वाली नुकसान की जानकारी दी जाएगी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मासिक धर्म स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
किशोरियों के लिए सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मेले में वृद्धजन 60 वर्ष से अधिक के लिए जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा।
एनसीडी स्क्रीनिंग के अंतर्गत डायबिटीज हाइपरटेंशन एवं कैंसर की जांच की जाएगी।
आंखों की जांच, टीवी रोग की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।