समाज के निर्माण में साहित्य की भूमिका अहम

जबलपुर दर्पण । प्रसंग अंतर्राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर श्रीमती शोभा दिवाकर की दो काव्य कृतियां आशा एक बसंत की और तितलियां जिसका लोकार्पण किया गया मुख्य अतिथि मोहन शशि ने कहा कृति मे समाहित रचनाएं साहित्य समाज में आत्मसात करने योग्य हैं अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर कृष्णकांत चतुर्वेदी ने कहां समाज के निर्माण में साहित्य की भूमिका अहम होती है सारस्वत अतिथि के रूप में आचार्य भगवत दुबे ने कहा कृति कार ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ रचनाओं के साथ न्याय किया है मुख्य वक्ता डॉ इला घोष ने बताया डॉ शोभा जी की कविताओं में साहित्य समाज के प्रति एक संदेश है जो हमारे जीवन में उत्साह और उमंग सिखाता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल खंडेलवाल, बसंत शर्मा, अनिल शर्मा ने दोनों कृतियों पर प्रकाश डाला मंगल भाव न्यायमूर्ति प्रकाश चंद नायक ने किए अवसर पर शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र से प्रसंग संस्था की ओर से इंजी विनोद नयन डॉक्टर मकबूल अली दुर्गा सिंह पटेल ने कवियत्री शोभा दिवाकर जी का स्वागत किया मंचासीन अतिथियों का स्वागत जिनेंद्र दिवाकर, अरुण जैन, सिद्धार्थ दिवाकर, सुबोध चौधरी विक्रम दिवाकर, विवेक दिवाकर, पीयूष शर्मा ने कियाइस अवसर पर साहित्य शिक्षा संगीत से जुड़े विद्वत जनों का काव्य प्रतिभा सम्मान, शिक्षक सम्मान, संगीत साधना सम्मान, से अशोक शफक, डॉक्टर प्रज्ञा मिश्रा, डॉक्टर अनिल बाजपाई ,डॉ प्रदीप उप्पल ,राजेश तिवारी ,जी व्ही अग्रवाल, तरुणा खरे, तृप्ति त्रिवेदी ,डॉ विनीता पांडे, ममता जबलपुरी, डॉक्टर शिव कुमार सिंह, कीर्ति चौरसिया पल्लवी फाटक मंजू जायसवाल को शॉल श्रीफल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया समारोह के अंत में बसंत शर्मा के संचालन में आचार्य संजीव वर्मा सलिल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसमें निर्मला तिवारी, अर्चना मलैया, डॉ अंबर प्रियदर्शी, मनोहर चौबे, कृष्णा राजपूत विनीता श्रीवास्तव, मीना भट्ट शानदार रचना का पाठ किया लोकार्पण समारोह का संचालन प्रसंग समूह के संस्थापक इंजीनियर विनोद नयन ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रशन की सचिव डॉक्टर रानू रुही द्वारा किया गया



