आईपीएल के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर

चेन्नई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से होने वाली 50 ओवर की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में जगह मिली है। कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले बी साई सुदर्शन को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। अर्जुन ने अभी तक 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं।
इस टीम में मयंक अग्रवाल के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिली है। ऑलराउंडर सुंदर इस साल की शुरुआत तक भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन रविंद्र जडेजा की वापसी के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा। इस टूर्नामेंट से वह खुद को साबित करना चाहेंगे। वहीं देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं। कुछ समय पहले तक टीम इंडिया में शामिल होने की रेस में शामिल रहे पडिक्कल का अब रेस में काफी पीछे हो गए हैं।



