मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बेरोजगार युवाओं लिए वरदान : सरताज मंजिल

जबलपुर दर्पण । भाजपा युवा नेता सरताज मंजिल ने बताया के मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को मंजूरी दी है, इसके तहत मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपए काम सीखने के दौरान दिए जाएंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंना बेमानी है, मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार युवाओ को बैसाखी नही बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रही है, बारहवीं पास अठारह से उन्तीस वर्ष आयु के युवा शाश्किय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ पा सकेंगे, सात सौ तरह के कामों की ट्रेनिंग देकर युवाओं को स्वालंब बनाएगी सरकार, इसमें मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रैवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंट, अन्य वित्तीय सेवाओं के 700 तरह के काम युवाओं को सिखाये जाएंगे, ये ट्रेनिंग किसी संस्था, अस्पताल, कम्पनी, फैक्ट्री, के माध्यम से दी जायेगी, इस दौरान प्रतीमाह युवाओं के खाते में पैसे डायरेक्टर ट्रांसफर किये जायंगे, वहीं चुटकी लेते हुए सरताज मंजिल ने याद दिलाया के 15 महीने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में बैंड बजाओ, भैंस चराओ ट्रेनिंग को आज तक नही भूले मध्यप्रदेश के युवा।



